Positive shayari in time of corona virus. काव्य चर्चा. कोरोना की ख़बरों के बीच कुछ सकारात्मक शेर ... Read shayari and one line shayari in hindi of different flavors like love shayari, sad shayari, romantic shayari, life shayari ..
कोरोना की ख़बरों के बीच कुछ सकारात्मक शेर | Positive shayari in time of corona virus
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
- माहिर-उल क़ादरी
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
- शकील आज़मी
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
- महफूजुर्रहमान आदिल
दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो
- अज्ञात
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
- महफूजुर्रहमान आदिल
दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो
- अज्ञात
हो न मायूस ख़ुदा से 'बिस्मिल'
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएँगे
- बिस्मिल अज़ीमाबादी
इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो
- नरेश कुमार शाद
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएँगे
- बिस्मिल अज़ीमाबादी
इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो
- नरेश कुमार शाद
मुश्किल का सामना हो तो हिम्मत न हारिए
हिम्मत है शर्त साहिब-ए-हिम्मत से क्या न हो
- इम्दाद इमाम असर
ये भी तो सोचिए कभी तन्हाई में ज़रा
दुनिया से हम ने क्या लिया दुनिया को क्या दिया
- हफ़ीज़ मेरठी
हिम्मत है शर्त साहिब-ए-हिम्मत से क्या न हो
- इम्दाद इमाम असर
ये भी तो सोचिए कभी तन्हाई में ज़रा
दुनिया से हम ने क्या लिया दुनिया को क्या दिया
- हफ़ीज़ मेरठी
हम बदलते हैं रुख़ हवाओं का
आए दुनिया हमारे साथ चले
- क़ाबिल अजमेरी
आए दुनिया हमारे साथ चले
- क़ाबिल अजमेरी
No comments:
Post a Comment