शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा raj kundra) को सोमवार रात को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने काफी घंटों तक उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया.
क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था. उसने आगे बताया कि इस मामले में सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह इसके मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं, इसको लेकर हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं.
जानिए मामला
कुछ वक्त पहले ही वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसमें गहना वशिष्ठ का नाम आया था. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल की पुलिस ने गुजरात के सूरत से तनवीर हाशमी नाम के एक 40 साल की उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया था.
तनवीर हाशमी ने पूछताछ में बताया था कि वह कैसे फिल्मों को अलग-अलग वीडियो ऐप्स पर डाउनलोड करने का काम किया करता था. इस मामले में उमेश कामत को भी गिरफ्तार किया गया था. वहीं, उमेश कामत राज कुंद्रा की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उस वक्त ही खबरों में आया था कि वेबसीरीज के नाम पर पॉर्न सीरीज बनाने का यह रैकेट मुंबई और गुजरात से लेकर देश-विदेश तक फैला हुआ है.
सोमवार को ही शिल्पा के पति राज को क्राइम ब्रांच की तरफ से तलब किया गया था.वैसे यह पहली बार नहीं है जब ‘हंगामा 2’ एक्ट्रेस के पति विवादों में घिरे हैं. राज इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं.
इससे पहले मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है.
हालांकि राज कुंद्रा ने इस मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, वह उन्होंने छोड़ दी है.
Raj Kundra Biography – मशहूर बिजनेसमैन और बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बारे में बात करेंगे. राज कुंद्रा मूल रूप से हिंदुस्तानी है, लेकिन वह ब्रिटेन के नागरिक है. साल 2004 में राज कुंद्रा ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सूचि में 198वें नंबर पर थे.
राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से दूसरी शादी की है. अपनी शादी के मुद्दे को लेकर भी राज कुंद्रा अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि राज कुंद्रा कौन है?, राज कुंद्रा की पहली पत्नी कौन थी?, राज कुंद्रा का कौन सा बिजनेस है?, राज कुंद्रा की कितनी संपत्ति है? और इनके अलावा भी बहुत सी बातों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं
राज कुंद्रा का जीवन परिचय
राज कुंद्रा का जन्म 9 सितंबर 1975 को ब्रिटेन के लंदन में हुआ था. राज कुंद्रा के पिता का नाम बालकिशन है. राज कुंद्रा की माता का नाम उषा रानी है. राज कुंद्रा की तीन बहनें भी हैं. राज कुंद्रा के पिता लुधियाना के रहने वाले थे. वह लुधियाना से लंदन जाकर बस गए. उन्होंने वहां पहले बस कंडक्टर की नौकरी की और फिर एक कॉटन फैक्ट्री में काम किया. दूसरी तरफ राज कुंद्रा की मां एक शोरूम में नौकरी करने लगी.
सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने की कहानी
लंदन में मेहनत करके राज कुंद्रा के माता-पिता ने कुछ पैसा इकट्ठा किया और इन पैसों से किराने की दुकान शुरू की. इसके बाद पोस्ट ऑफिस और ड्रग स्टोर का काम भी शुरू किया. जब राज कुंद्रा 18 साल के हुए तब उनके पिता ने उनसे कहा कि या तो तुम रेस्त्रां का काम देखो या फिर 6 महीने में कुछ करके दिखाओ. इसके बाद राज कुंद्रा अपने पिता से पैसे लेकर पहले दुबई गए और फिर नेपाल.
राज कुंद्रा ने नेपाल से पशमीना शॉल खरीदी और उसे लंदन के बड़े ब्रांड क्रिस्टिन डियोर और जोसेफ के पास ले गए. इसके बाद राज कुंद्रा ने शॉल बेचने के बिजनेस शुरू किया और पहले ही साल उन्होंने 2 करोड़ यूरो कमाए. जब पशमीना शॉल के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई तो राज कुंद्रा ने हीरे का कारोबार किया. इसके अलावा राज कुंद्रा ने रियल इस्टेट, स्टील स्क्रैप सहित कई क्षेत्रों में हाथ आजमाया है. आज राज कुंद्रा 10 कंपनियों पर मालिकाना हक या हिस्सेदारी रखते हैं.
राज कुंद्रा की सम्पत्ति (Raj Kundra Property)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की सम्पत्ति (raj kundra net worth) लगभग 2700 करोड़ रुपए से अधिक है.
राज कुंद्रा की पत्नी (Raj Kundra Wife)
राज कुंद्रा ने दो बार शादी की है. राज कुंद्रा की पहली पत्नी का नाम (Raj Kundra First WIfe name) कविता कुंद्रा है. राज कुंद्रा और कविता कुंद्रा की शादी साल 2003 में हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा नहीं चली और साल 2006 में राज कुंद्रा और कविता कुंद्रा का तलाक हो गया. इसके बाद राज कुंद्रा ने साल 2009 में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी की. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के दो 2 बच्चे भी है.
राज कुंद्रा के विवाद (Raj Kundra Controversy)
राज कुंद्रा IPL में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर विवादों में आ चुके है. इस मामले में राज कुंद्रा की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया था.
राज ने इस बात को कुबूल भी किया था कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था और इसमें काफी पैसा भी लगा था.
साल 2015 में राज कुंद्रा को आजीवन IPL से बैन कर दिया गया.
राज कुंद्रा पर मल्टीलेवल माइनिंग स्कीम को प्रमोट करने का भी आरोप लग चूका है, जिसके जरिए कई लोगों को चूना लगाया गया.
राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता ने एक बार आरोप लगाते हुए कहा था कि शिल्पा शेट्टी की वजह से उनका और राज कुंद्रा की शादी टूटी है. इसके जवाब में राज कुंद्रा ने कविता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘कविता का उनकी बहन के पति से अफेयर चल रहा था. इस कारण उनका रिश्ता टूट गया.’
राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 को मुंबई पुलिस अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार भी कर चुकी है.
No comments:
Post a Comment