कंगना रणौत बॉलीवुड की वो अभिनेत्री हैं जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। फिल्म जगत का हिस्सा होने के बावजूद भी कंगना अपने सह-कलाकारों के बारे में खुलकर बात करने से बिलकुल भी नहीं घबराती। कंगना रणौत उस वक्त खबरों में आई थी जब उन्होने नेपोटिज्म के मामले पर बातचीत की थी और उसके बाद कंगना कभी नहीं रुकी। आए दिन उनके निशाने पर कोई न कोई बॉलीवुड सितारा जरूर होता है। अब कंगना ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने कहा हर चमकती चीज सोना नहीं होती
अब कंगना रणौत ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर खुलकर बात की। कंगना रणौत ने फेसबुक पर राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी फिल्मों का मामला सामने आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘इसलिए मैं फिल्म जगत को गटर कहती हूं। हर चमकती चीज सोना नहीं होती। बता दें सोमवार यानी की 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ एप पर दिखाए जाने के आरोप राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पहले क्राइम ब्रांच ने कुछ पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। 23 जुलाई तक राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में ही रहेंगे।
No comments:
Post a Comment