Recent Posts

Paheli riddles on Blood Relations with Answers In Hindi (Wo Kaun Hai??)

Saturday, August 6, 2022

There is largest collection of Riddles, Paheliyan in hindi with correct answer

Blood relation riddles in hindi  Wo Kaun Hai??

Relation pahchano – रिश्ते पहचानो पहेलियाँ

kya aap is rishtey ko pahchan sakte hai?

अपने पिता से एक व्यक्ति के बारे में
बात करते हुए
एक औरत ने कहा,
“उसके भाई का पिता मेरे दादा का एकमात्र पुत्र है” |
उस औरत का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?



Answer  Bahan


 

 ब्लड रिलेशन सवाल जवाब


 1 . नेता, राजेश की बहु है रामू की भाभी। विपिन राजेश का पुत्र है और रामू का अकेला भाई। नेहा और विपिन के बीच क्या सम्बन्ध है?

(A). चचेरी बहन


(B). ननद


(C). भाभी


(D). पत्नी


ANSWER - पत्नी


Family relationship puzzles

2 . यदि D का अर्थ योग करना है, E का अर्थ गुणा करना है, F का अर्थ घटाना है और G का अर्थ भाग देना है तो

3D8G2E4F9

(A). 18


(B). 14


(C). 10


(D). 8


ANSWER -10


Paheliyan in hindi with answer


3 . A पुत्र है P का, D पुत्री है A की, E बुआ है D की और C पुत्र है E का, तो C क्या लगेगा A का ?

(A). भाई


(B). भान्जा


(C). मामा


(D). चाचा


ANSWER -भान्जा


Rishton ki paheliyan


4 . A और B भाई है। C और D बहने है। A का पुत्र D का भाई है। तो B तथा C में क्या रिश्ता है ?

(A). चाचा


(B). चचेरा भाई


(C). पिता


(D). मामा


ANSWER -चाचा


relationship riddles in english

5 . यदि B, A का भाई । C, A की माँ है। D, C का पिता है। E, D का पिता है। तो B का D से क्या सम्बन्ध है।

(A). दादा


(B). पोता


(C). पोती


(D). पुत्री


ANSWER -पोती


रिश्ता पहेली

 

6 . राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का राजेश से क्या सम्बन्ध है ?

(A). पुत्री


(B). साली


(C). बहन


(D). बुआ


ANSWER -बहन

tricky riddles with answers in hindi

7 . C, B की माता है। A, B की बहन है और D, C का पिता है की माता है। E, D तो A का D से क्या सम्बन्ध है।

(A). दादी


(B). नानी


(C). पुत्री


(D). पोती


ANSWER -पुत्री

blood relation puzzle questions in hindi

8 . यदि ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’ हो, ‘-’ का अर्थ ‘जोड़’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ हो तथा ‘÷’ का अर्थ ‘घटा’ हो, तो 15x3+4÷2-3 = ?

(A). 20


(B). 21


(C). 13


(D). 7


ANSWER -21


blood relation puzzle questions in hindi


Q.9. एक तस्वीर की और इशारा करते हुए मिहिर कहता है, उसकी बहिन मेरे भाई के पुत्र तुषार की माता है, तो मिहिर तुषार से कैसे सम्बंधित है?


(A) भाई 


(B) चाचा 


(C) भतीजा 


(D) साला 


ANSWER --चाचा


Q.10. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए रोहित ने नेहा से कहा, “उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलोती पुत्री है” तो नेहा का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?

relationship paheliyan with answer

(A) पुत्र 


(B) माँ 


(C) पुत्री 


(D) पत्नी 


ANSWER -   B

puzzle quiz in hindi

Q.11. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, ‘वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है,’ सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है


(A) चाचा 


(B) पुत्र 


(C) चचेरा भाई 


(D) पोत्र 


ANSWER -   B

छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित

Q.11. A और B बहिने है, R और S भाई है, A की बेटी R की बहन है तो B का S से क्या सम्बन्ध है?


(A) माँ 


(B) दादी 


(C) बहन 


(D) आंटी 


ANSWER -   D

paheliyan images with answer

Q.12. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पिंटू ने कहा ‘ उसका इकलोता भाई मेरी पुत्री के पिता का पिता है, तो उस व्यक्ति का पिंटू से क्या संबध है?


(A) पिता 


(B) दादा 


(C) चाचा 


(D) भाई 


ANSWER -   C

No comments:

Post a Comment

हिंदी पहेलियाँ Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer,

हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer, Top Paheliyan in Hindi with Answer, Best Paheliyan in Hindi with Answer, ...